अररिया:बिहार के अररिया जिला में सीपीआईएमएल पार्टी ने मजदूरों के विभिन्न को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन (CPIML party organize protest in Araria) किया. धरना से पहले प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड से जुलूस निकला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय परिसर पहुंचा. जहां प्रर्दशनकारियों ने धरना दिया. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों की मांग है कि उनके मजदूरी भत्ता को बढ़ाकर 600 रुपये किया जाए. साथ ही 200 दिन रोजगार मुहैया कराया जाए.
यह भी पढ़ें:गया में जाप कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, आढ़तपुर में पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च
सीपीआईएमएल पार्टी (CPIML) के जिला सचिव रामविलास यादव ने कहा कि जिले में लगातार मजदूरों के साथ अत्याचार हो रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है. पुलिस गरीब महिलाओं को थाने में बर्बरतापूर्वक पिटाई कर रहे है. बावजूद इसके सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की 8 सूत्रीय मांग है. इसको लेकर यदि जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.