अररिया: भाकपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित, गरीब और उनकी रोजी-रोटी और राहत के सवालों को लेकर शहर में विरोध मार्च निकाला. मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का विरोध किया.
अररिया: भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया सरकार का विरोध
भाकपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित, गरीब और उनकी रोजी-रोटी और राहत के सवालों को लेकर शहर में विरोध मार्च निकाला.
विरोध मार्च भाकपा माले जिला सचिव राम विलास यादव के नेतृत्व में निकाला गया. इस मौके पर ज़िला सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार बड़ी संस्थानों का निजीकरण कर रही है. यह किसानों और गरीबों के खिलाफ है. सरकार उसे अविलंब रोके. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और लम्बे लॉकडाउन के कारण मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.
दिया जाए कोरोना भत्ता
भाकपा माले जिला सचिव ने कहा कि मजदूरों की आमदनी का सभी रास्ता बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को नगद राशि के साथ खाद्य सुरक्षा के तहत अनाज मुहैय्या कराए जाए. कोरोना भत्ता दिया जाए. सभी गरीब मजदूरों के लिए राशन रोजगार का प्रबंध किया जाए. साथ ही स्वंय सहायता समूह की कर्ज माफी हो. ज़िला सचिव ने बताया अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा.