अररिया:बिहार के अररिया मेंभाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. विभिन्न मांगों और सरकारी भूमि को माफिया से मुक्त कराने को लेकर कार्यकर्ताओं ने अररिया आरएस थाने का घेराव (CPI ML Workers Opposed Police Station) किया. इस दौरान माले कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. माले नेताओं ने थाना अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर बैजनाथपुर के 18 एकड़ 54 डिस्मिल जमीन को माफियाओं द्वारा बेचने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें-CPI (ML) विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताया विरोध, सदन में बहस की मांग
माले कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन: ज्ञापन में बताया गया कि उक्त जमीन पर कई भूमिहीन बसे हुए हैं. इसीलिए पुलिस प्रशासन इस सरकारी भूमि से सम्बन्धित विवाद को अविलंब दूर करें. साथ ही हडियाबाड़ा में निवासी सैफुल्ला और जोहरी पति लुकमान के साथ लगातार हो रही मारपीट की घटना की प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं की गई है, जो काफी दुखद है.