बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: CPI-ML ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पप्पू यादव को रिहा करने की मांग - अररिया भाकपा माले हंगामा

अररिया में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने सरकार का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने पप्पू यादव को रिहा करने और सांसद पर कार्रवाई करने की मांग की

araria cpi ml protest
araria cpi ml protest

By

Published : May 15, 2021, 9:24 PM IST

अररिया:भाकपा-माले के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय और घरों में सरकार के खिलाफ विरोध जताया. भाकपा माले के जिला सचिव रामवीलास यादव ने अपने आवास स्थित कार्यालय में विरोध जताया. विरोध जताते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में संपूर्ण देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. पूरे देश और बिहार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत आक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में हो रही है.

यह भी पढ़ें- बक्सर में लाशों का अंबार मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से बहकर आए थे सभी शव- DGP

एंबुलेंस का अभाव
रामवीलास यादव ने कहा कि एंबुलेंस सेवा के अभाव में मरीजों को अस्पताल में नहीं ले जाया जा रहा है. भाजपा के छपरा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने 40 एंबुलेंस को अपने निजी आवास पर छुपा कर रखा था. सरकार ने एम्बुलेंस छुपाने वाले को सजा देने के बदले उजागर करने वाले को ही जेल भेज दिया है. केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के वक्त प्रधानमंत्री चुनाव चुनाव खेलते रहे और इस महामारी से बचाव के लिए ठोस रणनीति तैयार नहीं किया.

पप्पू यादव को रिहा करने की मांग
भाकपा माले कार्यकर्ताओं की मांगों में एबुलेंस छुपाने वाले सांसद पर कार्रवाई करने, जाप सुप्रीमो को रिहा करने,18 से 44 वर्ष आयु के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण की ऑनलाइन प्रणाली की बाध्यता खत्म कर सबके लिए टीकाकरण का प्रावधान करने, पंचायत स्तर पर जांच और टीकाकरण केंद्रों को विस्तार करने, जिला अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आइसीयू की व्यवस्था करने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक और रेफरल अस्पतालों में कोविड 19 के इलाज की समुचित व्यवस्था करने आदि की मांग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details