अररियाः पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. जिले में कोविड 19 के लिए अररिया सदर अस्पताल, फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल, नरपतगंज स्वास्थ्य केंद्र, भरगामा स्वास्थ्य केंद्र जैसी जगहों को चिन्हित किया गया है. वैक्सीनेशन के लिए सदर अस्पताल में 60 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है, ये लोग ज्यादातर फिल्ड में काम करने वाले लोग हैं.
प्रथम चरण में टीकाकरण
अररिया में लगभग 8618 कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है. सभी को चिन्हित कर लिया गया है. प्रथम चरण के टीकाकरण में पुलिस, आर्मी फोर्स, होमगार्ड, जेल विभाग, नगर परिषद एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ और भी कई विभागों को शामिल किया गया है. इसके बाद दूसरे चरण में 28 दिनों के बाद फिर उनका टीकाकरण किया जाएगा.