अररिया: बिहार के अररिया (Araria) जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादीशुदा मौसेरे भाई ने बहन से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पीड़िता कटिहार (Katihar) जिले की रहने वाली है. मौसेरे भाई ने नशीली दवा खिलाकर उसके साथ 9 दिनों तक दुष्कर्म करता रहा.
ये भी पढ़ें-गया में दरिंदगी, चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
मौसेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने बताया कि 15 मई को कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला निवासी मौसेरा भाई अभय कुमार रंजन उनके घर आया था. जहां उसने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर पीड़िता को ले जाने की बात कही. पीड़िता की मां ने अपने छोटे बेटे के साथ उसे दो-चार दिनों के लिए घर जाने दिया.
नशीली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म
आरोप है कि अभय रंंजन उसे अपने घर ना ले जाकर अररिया जिले में रेलवे क्वार्टर लेकर पहुंचा था. पीड़िता ने अभय रंजन से पूछा कि यहां पर भाभी और बच्चे नहीं है. अभय ने उससे कहा कि कल उसे ले आएंगे. इसी दौरान अभय रंजन ने चाय और बिस्किट पीड़िता को खाने के लिए दिया, जिसे खाने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तब उसे पता चला कि उसके साथ गलत हुआ है.