बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना पर जमीन और आसमान दोनों से प्रहार, चेन्नई से आए दो ड्रोन - Bihar coronavirus latest update

कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच अररिया जिला में कोरोना को मात देने के लिए बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कमर कस ली है. इलाके को सैनिटाइज करने के लिए जमीन और आसमान दोनों तरफ से कोरोना पर 'प्रहार' करने की तैयारी है.

corona in araria
corona in araria

By

Published : May 28, 2021, 10:23 PM IST

अररिया: बिहार (Bihar News) में कोरोना संक्रमण के खतरे (Coronavirus In Bihar) के बीच अररिया जिले (Araria News) में अब कोविड-19 पर आसमान और जमीन से 'हमला' करने की तैयारी है. इसके लिएअररिया (Araria Latest News) में चेन्नई से दो ड्रोन मंगवाए गए हैं, जिससे पूरे जिले को सैनिटाइज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-बेतिया: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में अफवाह, डफली बजाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं सरपंच

चेन्नई से मंगाए गए ड्रोन
चेन्नई से दो ड्रोन मंगवा कर उसका शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया है. पिछले 2 दिनों से चक्रवाती तूफान यास के कारण मौसम खराब चल रहा है. मौसम साफ होते ही डब्लूएचओ के बताए तरीके से ड्रोन के माध्यम से जिला के सभी प्रखंडों एवं व्यस्तम जगहों पर सैनिटाइजेशन व निगरानी की जाएगी.

जमीन से लेकर आसमान तक से कोरोना के खिलाफ जंग

'इस बार कोरोना वायरस को मात देने के लिए न केवल जमीन से सैनिटाइज करने का काम होगा बल्कि आसमान से भी ड्रोन के जरिए सैनिटाइज किया जाएगा. चेन्नई की एक कम्पनी से संपर्क किया गया और उस कम्पनी की ओर से जिले को दो ड्रोन उपलब्ध हो गए हैं. कंपनी के कर्मचारी मौसम के साफ होते ही सैनिटाइजिंग का काम शुरू कर देंगे. आज दोनों ड्रॉन का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा है.'- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद

ड्रोन का किया गया परीक्षण
परीक्षण के मौके पर जिला मुख्यालय डीएसपी पुष्कर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, ड्रोन टेक्नीशियन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत, जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, महामंत्री सुधीर भगत तथा नीरज झा सहित कई लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details