अररिया(फारबिसगंज): सोमवार को बीजेपी विधायक मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक जश्न का दौर चला. शादी समारोह में अधिकांश लोगों न तो मास्क लगाया था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. इस मसले पर फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है. गाइडलाइंस अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में नाइट कर्फ्यू के बावजूद पहुंची 'रंगीली बारात', बार बालाओं से लगवाए गए ठुमके
शामिल हुए 100 से ज्यादा लोग
कोठीहाट रोड स्थित सिद्ध नगर भवन में सोमवार रात बीजेपी विधायक बेटे प्रेम केसरी की शादी संपन्न हुई. इस शादी समारोह में 100 से कहीं ज्यादा लोग शामिल हुए हैं. दूल्हा-दुल्हन समेत शादी में आए ज्यादातर लोगों ने कोरोना गाइडलाइंस और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया. बता दें कि विद्यासागर केसरी फारबिसगंज से विधायक हैं.
मेहमानों को दी जा रही थी जानकारी
हालांकि, बीजेपी विधायक मंचन केशरी का कहना है कि शादी समारोह में आए मेहमानों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग के लिये कहा जा रहा था.