बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोर्ट के आदेश के बाद भी गिरफ्तार अभियुक्त को नहीं छोड़ रही पुलिस - कोर्ट

कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने दूसरे दिन उसे सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पेश किया. जिसके बाद फिर कोर्ट ने उसे छोड़ने का आदेश दिया. उसके बाद भी उसे देर रात तक नही छोड़ा गया.

कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरफ्तार अभियुक्त को नहीं छोड़ रही पुलिस

By

Published : Sep 7, 2019, 11:58 PM IST

अररिया: जिले के आरएस थाना पुलिस ने एक कांड में अपनी साख बचाने के लिए मुख्य अभियुक्त के बदले उसके छोटे भाई को कोर्ट में पेश कर दिया. लेकिन कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में लेने से मना कर दिया.

गिरफ्तार अभियुक्त की मां

क्या है पूरा मामला
कोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस ने दूसरे दिन उसे सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पेश किया. जिसके बाद फिर कोर्ट ने उसे छोड़ने का आदेश दिया. उसके बाद भी उसे देर रात तक नही छोड़ा गया. केडिया पट्टी निवासी राम कुमार भगत को पिछले सप्ताह ही अररिया टोल टैक्स के पास शराब लूटकांड में अभियुक्त बनाया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी सक्रिय है. उसपर गिरफ्तारी का दवाब बनाने के लिए पुलिस ने उसके छोटे भाई श्याम कुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

कोर्ट के आदेश के बावजूद गिरफ्तार अभियुक्त को नहीं छोड़ रही पुलिस

कोर्ट ने पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया
इसपर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ वकील अमर कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस की यह कार्यवाई दुःखद है. न्यायालय के आदेश के बावजूद उसे दूसरे केस में फसाने की कोशिश की गई है. आरएस पुलिस कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रही है. कोर्ट ने पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details