बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फणीश्वरनाथ रेणु के गांव के रास्ते का हाल बेहाल, सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ - फणीश्वरनाथ रेणु के बड़े पुत्र पूर्व विधायक पदमपराग राय रेणु

महान कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु के गांव रेनुग्राम के सड़क की हालत काफी बदतर है. साथ ही इस गांव में आज तक सरकारी योजनओं का लाभ नहीं पहुंचा है.

araria
फणीश्वरनाथ रेणु

By

Published : Mar 4, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:17 PM IST

अररिया: जिले के रेनुग्राम में रहने वाले महान कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन आज भी उनके गांव तक पहुंचने का सड़क बदहाल है. इनके गांव तक सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं पहुंचा है. बता दें कि रेणु जी के ननिहाल गीतवास तक सड़क की लंबाई मात्र 14 किलोमीटर है. लेकिन आज तक कोई ठोस काम नहीं हो पाया. जबकि 2019 में इस पर काम शुरू कर उसे पूरा करना था. लेकिन आज भी यह सड़क उसी बदहाली का शिकार है.

'सरकारी योजनाओं का नहीं मिला लाभ'
ग्रामीण प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि रेणु जी का नाम देश-विदेश तक है. लेकिन उनके गांव औराही हिंगना तक जाने का रास्ता आज भी गड्ढे में तब्दील है. वहीं उनके गांव के सत्यन मंडल ने बताया कि हमें शौचालय, आवास और सात निश्चय योजना योजनाओं का लाभ आज तक नहीं मिला है. लोगों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द सड़क को बनवाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विदेशों से भी आते हैं लोग'
फणीश्वरनाथ रेणु के बड़े पुत्र पूर्व विधायक पदमपराग राय रेणु ने बताया कि जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है. रेणु जी के गांव को सरकार और जिला प्रशासन को जल्द से जल्द बनवाना चाहिए. क्योंकि इस रास्ते से अपने देश के ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शोध करने उनके गांव रेनुग्राम आते हैं. इसलिए इस सड़क को बनवाना अत्यंत जरूरी है.

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details