अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित जल जीवन हरियाली अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने को लेकर सीधा संवाद किया. वेबकास्टिंग के द्वारा सभी जिले के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया. इस परिचर्चा का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया.
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन
इस मौके पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, विधायक विजय कुमार मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री के सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया.