बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: जल-जीवन-हरियाली अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने को लेकर CM ने किया सीधा संवाद

पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली अभियान परिचर्चा का सीधा प्रसारण अररिया में दिखाया गया. इस दौरान कई अधिकारी डीआरडीए सभा भवन में मौजूद रहे.

By

Published : Jan 5, 2021, 8:33 PM IST

CM nitish kumar samvad
CM nitish kumar samvad

अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित जल जीवन हरियाली अभियान में जनभागीदारी बढ़ाने को लेकर सीधा संवाद किया. वेबकास्टिंग के द्वारा सभी जिले के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया. इस परिचर्चा का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया गया.

दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन
इस मौके पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, विधायक विजय कुमार मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष रितेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री के सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया.

ये भी पढ़ें:बोले हरियाणा के मंत्री- केंद्र बात करने को तैयार, नये कृषि कानून से किसानों का होगा कल्याण

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस प्रसारण में मुख्य रूप से बताया गया कि माह के पहले मंगलवार को जिलों की समीक्षा की जाएगी. जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति और क्रियान्वयन को देखा जाएगा. कार्यक्रम में मौके पर कई जनप्रतिनिधिगण और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details