बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में नेपाल बॉर्डर पर SSB जवानों और ग्रामीणों में झड़प, एक घायल - तस्करों व ग्रामीणों का एसएसबी जवानों पर हमला

अररिया में नो मेंस लैंड से दो ट्रैक्टर पर गेहूं लाद कर तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था. जब एसएसबी के जवानों ने इसे रोका तो तस्करों और स्थानीय लोगों ने एसएसबी जवानों पर हमला (Smugglers and villagers attack SSB jawans ) कर दिया. इसमें एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. एसएसबी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में एसएसबी जवानों और तस्करों में झड़प
अररिया में एसएसबी जवानों और तस्करों में झड़प

By

Published : Nov 1, 2022, 11:47 AM IST

अररियाः बिहार के अररिया में नेपाल बॉर्डर पर तस्कर और एसएसबी जवानों के बीच हिंसक झड़प (Clashes between SSB jawans and smugglers in Araria ) हो गई. इसमें ग्रामीण तस्करों की बचाव में आ गए और एसएसबी जवानों से उलझ गए. इस झड़प में एक एसएसबी जवान घायल हो गया. जवानों ने बताया कि गेहूं लदे दो ट्रैक्टरों को नेपाल जाने से रोका गया तो तस्करों ने एसएसबी जवानों को बुरी तरह से खदेड़ा. इसके बाद एसएसबी जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना अररिया के नेपाल बॉर्डर पर फारबिसगंज प्रखंड के कुलहनि चंदामोहन गांव की है.

ये भी पढ़ेंः अररिया: तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहे 70 पशु बरामद, 5 तस्कर भी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने तस्करों के साथ भीड़ बनाकर किया हमलाः फारबिसगंज प्रखंड के कुलहनिया चंदामोहन गांव जो नो मैंस लैंड पर बसा है. वहां एसएसबी जवानों और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई. इसमें एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया. वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है. घटना चंदा मोहन गांव की है. एसएसबी 56 बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक कुमार ने बताया कि पीलर संख्या 174/2 के पास एसएसबी के जवानों ने गेहूं से लदे दो ट्रैक्टर को नो मैंस लैंड से नेपाल जाने से रोका. इसके बाद वहां के नजदीकी लोगों ने भीड़ बनाकर जवानों पर हमला कर दिया और एक जवान को घायल कर दिया. घायल जवान सुनील सेन 56 बटालियन का बताया जा रहा है. वहीं मेराज नामक एक व्यक्ति को जवानों ने हिरासत में लिया है.

11 टन गेहूं ट्रैक्टर से ले जा रहे थे नेपालः ट्रैक्टर में करीब 11 टन गेहूं लदा था. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. गेहूं की जब्ती सूची बनाकर जवानों द्वारा कैंप ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह के करीब 9 बजे की है. झड़प इतनी खौफनाक थी कि एसएसबी को तीन कैंपों से महिला और पुरुष जवानों को बड़ी संख्या में बुलाना पड़ा. बताया जाता है कि फारबिसगंज प्रखंड और कुर्साकांटा प्रखंड के बीच सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के सीमा पर पड़ने वाला चंदा मोहन गांव जो नो मैंस लैंड एरिया में बसा हुआ है. यहां पर तस्करी का कारोबार किया जाता है. यहां शराब से लेकर चीनी, मटर, गेहूं , मवेशी आदि सामान की इन दिनों तस्करी खूब होती है.

"पीलर संख्या 174/2 के पास एसएसबी के जवानों ने गेहूं से लदे दो ट्रैक्टर को नो मैंस लैंड से नेपाल जाने से रोका. इसके बाद वहां के नजदीकी लोगों ने भीड़ बनाकर जवानों पर हमला कर दिया और एक जवान को घायल कर दिया. घायल जवान सुनील सेन 56 बटालियन का बताया जा रहा है. वहीं मेराज नामक एक व्यक्ति को जवानों ने हिरासत में लिया है"- दीपक कुमार, एसएसबी 56 बटालियन जोगबनी के असिस्टेंट कमांडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details