बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, IG ने किया घटनास्थल को दौरा - ig vinod kumar

आम्हारा पंचायत में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना के बाद आईजी विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारी को कई निर्देश दिए.

अररिया: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, IG ने किया घटनास्थल को दौरा
अररिया: आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, IG ने किया घटनास्थल को दौरा

By

Published : Aug 11, 2020, 5:32 PM IST

अररिया:फारबिसगंज के आम्हारा पंचायत में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. साथ ही एक पक्ष की ओर से सड़क जाम व आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद माहौल को बिगड़ते देख पूर्णिया परिक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया.

डीएम ने घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपसी मामले को सामुदायिक रंग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर उसके अभिभावक का नजर नहीं है कि वे कहा रहते हैं और क्या करते हैं.

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक
स्थानीय विधायक ने कहा कि 2011 से अब तक समय-समय पर समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन इसी समाज के लोग द्वारा उसी समाज को जोड़ने का भी काम किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि समाजिक रंग को रण क्षेत्र बनाने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज मे सभी लोग अपने मे एक क्षमता रखते हैं और कोई समस्या को खुद सुलह भी कर सकते है. उन्होंने साइवर क्राइम को रोकने को लेकर कहा कि अगर जिले में कोई व्यवस्था हो तो जिला पदाधिकारी उसे देखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details