अररिया:कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है. जगह-जगह पर साफ-सफाई और सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. इसी क्रम में अररिया में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पूरे शहर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. छोटे मोहल्ले के गलियों में छोटे मशीन से सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, शहर की मुख्य सड़कों पर दमकल विभाग के बड़े वाहनों का सहारा लिया जा रहा है. इस छिड़काव कार्य में आधा दर्जन से अधिक फायर फाइटर कार्य कर रहे हैं.
अररिया शहर को किया गया सेनेटाइज, चौक-चौराहों पर कीटनाशकों का छिड़काव
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए अररिया शहर में दमकल विभाग के वाहनों का सहारा लेकर सेनिटाइज किया गया. इस कार्य में आधा दर्जन से अधिक फायर फाइटर को लगाया गया है.
मुख्य पार्षद के दिशा-निर्देश में हो रहा कार्य
सेनेटाइजर का यह छिड़काव कार्य नगर परिषद के मुख्य पार्षद रितेश रॉय की देखरेख में किया जा रहा है. इसको लेकर मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर के सभी मुख्य मार्गों व स्थानों पर सेनेटाइजर का छिड़काव फायर ब्रिगेड वाहन से कराया जा रहा है. संबंधित वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में फागिंग मशीन से वार्ड के गलियों और चौक-चौराहों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रतिनिधियों को मास्क, ग्लब्स का वितरण किया गया है.
बिहार में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन अररिया में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार की संख्या को पार कर चुका है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 की संख्या को पार कर चुकी है. वहीं, इस वायरस के दंश से 1 की मौत भी हो चुकी है.