अररिया: बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ के बैनर तले चौकीदारों ने अररिया समाहरणालय में एकदिवसीय धरना दिया. मौके पर चौकीदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर मौजूदा सरकार पर आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की.
अररिया: अपनी मांगों को लेकर चौकीदार-दफादार संघ ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बिहार दफादार चौकीदार संघ के डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि हम लोगों को जिलाधिकारी से आरक्षी अधीक्षक के अधीन कर दिया गया है. चेतावनी देते हुए संत सिंह ने कहा कि फैसले को बदलते हुए जल्द ही वापस लिया जाए, अन्यथा हमारा आंदोलन उग्र रूप अख्तियार करेगा.
चौकीदारों ने जमकर की नारेबाजी
बता दें कि समाहरणालय परिसर में बिहार चौकीदार संवर्ग नियमावली 2019 में संशोधन कर दफादार चौकीदार का वेतन-निलंबन के साथ ही अन्य कार्यों को जिलाधिकारी के अधीन करने और वर्ष 1990 से वर्ष 2014 तक के शेष बचे सेवानिवृत वफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली संबंधी मांग को लेकर बिहार सरकार के विरोध में आक्रोशित चौकीदारों ने जमकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
'आंदोलन उग्र रूप करेगा अख्तियार'
बिहार दफादार चौकीदार संघ के डॉक्टर संत सिंह ने बताया कि हम लोगों को जिलाधिकारी से आरक्षी अधीक्षक के अधीन कर दिया गया है. चेतावनी देते हुए संत सिंह ने कहा कि फैसले को बदलते हुए जल्द ही वापस लिया जाए, अन्यथा हमारा आंदोलन उग्र रूप अख्तियार करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से वर्ष 2014 तक के शेष बचे सेवानिवृत्त वफादार चौकीदारों के आश्रितों की बहाली सरकार को जल्द से जल्द करनी चाहिए.