अररिया:महाशिवरात्रि के मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 स्काउट और गाइड के बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ये सम्मान सुंदरी मठ न्यास कमिटी की ओर से दिया गया. इस अवसर पर स्काउट और गाइड बच्चों के अनुशासन और सेवा भाव की सराहना की गई.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने दी रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं
बता दें के महाशिरात्रि के अवसर पर सुंदरी मठ में भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने में स्काउट और गाइड के बच्चों ने काफी सहयोग किया था. इस सम्मान समारोह के मौके पर जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि यह दल सुंदरी मठ में 5 दिनों तक भारत और नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में सहयोग किया. साथ ही प्राथमिक उपचार और भीड़ नियंत्रण के लिए सुबह 5 से संध्या 8 बजे तक काम किया.
40 घंटे के सेवा कार्य को प्रस्तुत करना अनिवार्य
इसके अलावा जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउट गाइड के बच्चों को राष्ट्रपति एवार्ड लेने के लिए 40 घंटे का सेवा कार्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इस उद्देश्य को भी यह सेवा शिविर पूरा करता है.
ये बच्चे रहे शामिल
सेवा शिविर में मुख्य रूप से अहम भूमिका निभाने वालों में राज्य पुरस्कार स्काउट नीरज कुमार झा, अभिनव कुमार झा, गंगा राय, दिवाकर कुमार, रोहित कुमार भारती, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सब्दुल, मोहम्मद जबीश, प्रियांक, मधुमाला, मोहम्मद रसूल, सुजीत कुमार राय, मोहम्मद खुश, मुर्तजा आलम, मो.आसिम, संजीव कुमार, ललन, रोहित, जफरुल, इस्माइल, रोसन, छोटू, गौरव कुमार, अमित, सुधीर, सुबेर, आफरीन परवीन, रिजवाना, सजनी और रोजी सहित कई बच्चे शामिल रहे.