अररियाःभरगामा थाना क्षेत्र (Bhargama Police Station) के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 में बिजली शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आगसे दो परिवार के तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए. झुलसे तीनों बच्चों को इलाज के लिए पीएचसी भरगामा ले जाया गया. जहां पीएचसी में मंटू मेहता के डेढ़ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी की मौत (children died in fire at home in araria) हो गई. वहीं गंभीर रूप से झुलसे दो बच्चे को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हायर सेंटर में इलाज के दौरान 12 वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गई. दूसरी छह वर्षीय रौशनी कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंःबिहार : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, बच्ची समेत तीन लोगों की मौत
जानकारी अनुसार खुटहा बैजनाथपुर पंचायत के पूर्वी चरैया में शुक्रवार को अनिल मेहता और मंटू मेहता के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसकी चिंगारी ने टीम और ईंट के घर को अपनी चपेट में ले लिया. घर में सिर्फ दो महिला सदस्य थी. चिंगारी देखते-ही देखते पूरे घर में फैल गई. महिलाओं के शोर करने पर आसपास के लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-नालंदा में शार्ट सर्किट की चिंगारी से 15 बीघा में तैयार गेहूं की फसल राख