अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबालुवा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में एक झोला छाप डॉक्टर ने मासूम की जान ले ली है. बुखार की शिकायत पर बच्चे को लेकर मां ने इलाज कराने पहुंची थी. मृतक बालक कालाबालुवा के सुबोध साह का नौ साल का बेटा पारस कुमार था.
पढ़ें:नालंदा: कोचिंग संचालक पर बम से जानलेवा हमला, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
इंजेक्शन देने के बाद बेटे की हो गई मौत
मृतक की मां मानो देवी ने बताया कि मेरे बेटे को हल्का बुखार आया था. इसके बाद गांव के ही डॉक्टर छोटेलाल पूर्वे उर्फ छट्ठू पूर्वे को दिखाया. इसके बाद छोटेलाल पूर्वे ने मेरे बच्चे को एक के बाद एक-दो घंटे के अंदर सात इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन देने के बाद मेरे बेटे की हालत बिगड़ने लगी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा बच्चे की शव
जबकि कुछ घंटों के बाद बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बालक सुबोध साह का इकलौता पुत्र था. मृतक के पिता सुबोध साह पंजाब में मजदूरी करते हैं. घटना के बाद रानीगंज थाना के दरोगा संजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. काफी देर के बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.