अररिया :आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इसी के साथ चार दिनों तक चले छठ पर्व का समापन हो गया. अररिया जिले के छठ घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य की (Chhath In Araria) पूजा की. वहीं इस मौके पर शहर के बीचोबीच बहने वाली नहर छठ घाट पर एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर मंगल कामना की.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
बता दें की अररिया एसपी ह्रदय कांत अपनी पत्नी के साथ घाट पर पहुंचे और छठ पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ नगर थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे.
'छठ के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए थे. कहीं- कहीं वाहनों के आवाजाही पर भी रोक लगाई गई थी. ये पर्व हमारी आस्था से जुड़ा हुआ है. छठ के संपन्न होने पर जिले वासियों को मेरी शुभकामनाएं.':- हृदय कांत, अररिया पुलिस अधीक्षक
बता दें कि 4 दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठपूजा ( Chhath Puja 2021 ) के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. उसके बाद घर की महिलाओं से उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर कई मंत्री और नेताओं ने भी छठ पूजा में शिरकत की. मुख्यमंत्री की भाभी और कई परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास में इस बार छठ पूजा की. इससे पहले सीएम ने बुधवार की शाम भी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. जहां कई नेता और मंत्री भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंःउगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा, घाट से घरों की ओर लौटे श्रद्धालु