अररिया: नरपतगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके कारण बैंक की शाखा को बंद कर दिया गया है. इससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार से बंद है सेंट्रल बैंक की शाखा
नरपतगंज मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक और एक अन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके चलते सोमवार से अगले आदेश तक के लिए शाखा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बैंक के ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र अथवा फारबिसगंज शाखा जाकर बैंकिंग कार्य करने को कहा गया है.