बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: नरपतगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर व स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, BANK बंद - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नरपतगंज शाखा के मैनेजर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते बैंक की इस शाखा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. इससे ग्राहक परेशान हैं.

बैंक बंद
बैंक बंद

By

Published : May 5, 2021, 6:57 AM IST

अररिया: नरपतगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके कारण बैंक की शाखा को बंद कर दिया गया है. इससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सोमवार से बंद है सेंट्रल बैंक की शाखा
नरपतगंज मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक और एक अन्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसके चलते सोमवार से अगले आदेश तक के लिए शाखा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बैंक के ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र अथवा फारबिसगंज शाखा जाकर बैंकिंग कार्य करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें:BIHAR CORONA UPDATE: पटना के गर्दनीबाग अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विनय कुमार सिंह का कोरोना से निधन

3 में से 2 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा में मैनेजर, अकाउंटेंट और सहायक केशियर हैं. इनमें दो पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. बैंक का एक कर्मी राहुल कुमार एक दुर्घटना के चलते पहले से ही अवकाश पर हैं. बैंक के ग्राहकों का कहना है कि फारबिसगंज जाकर बैंक का कार्य करना इस लॉकडाउन में बहुत कठिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details