बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य - छठ घाट

छठ पर्व के तीसरे दिन छठव्रतियों ने छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. छठव्रतियों ने शनिवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

छठ

By

Published : Nov 2, 2019, 7:10 PM IST

अररिया:लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. छठ पर्व को लेकर अररिया बस स्टैंड के एबीसी नहर पर बने छठ घाट पर हजारों की संख्या में छठव्रती मौजूद रहे. रविवार की सुबह छठव्रती उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगीं.

छठव्रतियों ने छठी मईया को दिया अर्घ्य
छठी मईया और सूर्य देव की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. रंग-बिरंगे परिधानों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग घाटों पर पहुंचे. बड़ी धूमधाम के साथ छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया. इस दौरान घाटों पर छठी मईया के गीत भी बज रहे थे. बच्चे और युवा पटाखे फोड़ते भी नजर आए.

पानी में खड़ी छठव्रतियां

सुरक्षा को लेकर प्रशासन तैनात
हर साल की तरह इस साल भी अररिया में काफी हर्षोल्लास के साथ संध्या अर्घ्य दिया गया. जिला प्रशासन और नगर परिषद के लोग सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अररिया के घाटों पर तैनात रहे. लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया गया.

अररिया में संध्या अर्घ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details