बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हुए शामिल - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बिहार के अररिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान बिल वापस लिए जाने के उपलक्ष्य में एक कैंडल मार्च निकाला. जिसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने शिरकत की.

अररिया में कृषि कानून वापसी पर निकाला गया कैंडल मार्च
अररिया में कृषि कानून वापसी पर निकाला गया कैंडल मार्च

By

Published : Nov 20, 2021, 10:15 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून वापस(withdrawal of agricultural law) लिए जाने के उपलक्ष्य में एक कैंडिल मार्च निकाला. मार्च में कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी अररिया पहुंचे. उन्होंने इस कैंडल मार्च में भाग लिया.

ये भी पढ़ेंःबोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन किसान बिल वापस लिया जाना स्वागत योग्य है. हम लोग आंदोलन के दौरान जितने भी किसान भाइयों की मौत हुई है, उनकी याद में कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापसी की घोषणा का हम स्वागत करते हैं.

बता दें कि शहर के गांधी आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय से एक कैंडल जुलूस शहर के चांदनी चौक पहुंचा. इस जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष के साथ अररिया विधायक आबिदुर रहमान, जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की इस बिल को वापस लेने का निर्णय लिया. इस निर्णय के साथ ही विपक्ष की पार्टियां अब इसका उत्सव मनाने लगी है.

अररिया में कृषि कानून वापसी पर निकाला गया कैंडल मार्च

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के फैसले का पक्ष-विपक्ष किसान संगठनों ने किया स्वागत, राहुल बोले- अन्याय पर हुई जीत

बता दें के पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हम यह बिल लाए थे. लेकिन इस कानून को वापस लेने के लिए किसान संगठन पिछले 1 साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि हमने किसानों की बातों और उनके तर्क को समझने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिन कानूनों पर ऐतराज था उनको समझने में सरकार ने भरपूर कोशिश की. लेकिन किसानों के एक वर्ग को हम लोग समझा नहीं पाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details