अररिया(फारबिसगंज): देर शाम कलेक्शन कर लौट रहे व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यवसायी के साथ मौजूद कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरहर और सोनपुर के बीच की है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मृतक की पहचान छुआपट्टी स्थित गुप्ता स्टोर संचालक अमन कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वहीं घायल का नाम राहुल गुप्ता बताया जा रहा है. दोनों कलेक्शन के लिए घूरना, बसमतिया और फुलकाहा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र गए थे. वहां से लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया.