बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में व्यवसायी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या - Businessman murdered with knife in Araria

अररिया में व्यवसायी की हत्या (Businessman Murdered In Araria) हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में व्यवसायी की हत्या
अररिया में व्यवसायी की हत्या

By

Published : Jun 5, 2022, 11:00 PM IST

अररिया:बिहार (Crime In Bihar) केअररिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना किसी भय के वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने सीमेंट-बालू कारोबारी की चाकू गोदकर हत्या (Murder In Araria) कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान महलगांव ओपी क्षेत्र के उखवा कुर्सेल के रहने वाले शाहनवाज (36 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या

व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कारोबारी शाहनवाज शनिवार की रात करीब नौ बजे उदा हाट से अपने सीमेंट, छड़, गिट्टी की दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. इधर, व्यवसाई काफी समय बीतने के बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो उसका भाई उसे खोजने के लिए निकला. जहां देर रात को कुर्सेल मोड़ के करीब सड़क से नीचे बांस झाड़ी में व्यवसायी की बाइक गिरी मिली. वहीं, दूसरी ओर उसकी लाश पड़ी थी.

जांच में जुटी पुलिस:मृतक के भाई ने घटना की सूचना महलगांव ओपी को दी. सूचना मिलने के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने हत्या मामले को लेकर डॉग स्क्वायड को बुलाया. मौके पर पहुंची खोजी कुत्ते ने कई जगहों को देखा, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस कांड के उद्भेदन के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार शाहनवाज के परिजनों ने छह लोगों को इस मामले में आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. जिसमें हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई गई है.

"हत्या काफी क्रूरतापूर्ण की गई है. संदेह ये जताया जाता है कि हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है. फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की जाएगी."- पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ

पीड़ित परिवार से मिले विधायक:रात्रि में घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक शाहनवाज आलम को मिली. वो, उखवा कुर्सेल गांव पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कराई जाएगी. उन्होंने रात्रि में ही एसपी को हत्या की सूचना दी थी. उनकी सूचना पर रात्रि में ही एसपी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर थानेदार को हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details