अररिया: बिहार के अररिया में करंट लगने से बस के कंडक्टर की मौत (Bus Conductor Died Due to Electrocution in Araria) हो गई. लोगों ने बताया कि हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से कंडक्टर बिरेंद्र यादव की मौत हुई. घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित अररिया पब्लिक स्कूल जाने वाले मार्ग पर घटी है. घटना उस समय घटी जब कंडक्टर बस की छत पर समान लोड कर रहा था.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बस चालक हारुण रसीद ने कंडक्टर की मौत (Conductor Died In Araria) के बारे में बताया कि एक शादी समारोह के लिए कटिहार जाना था. बस खड़ी कर सामान लोड करने के लिए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा था.
चालक ने बताया कि जैसे ही कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा, वैसे ही ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आ गया. इससे बस कंडक्टर के शरीर में आग लग गई. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उन्होंने बताया कि कंडक्टर का नाम बिरेंद्र यादव है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस व चालक को अपने साथ नगर थाने ले गई.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP