अररिया: बिहार के अररिया में चोर की पिटाई का एक मामला सामने आया है. यहां मंगलवार को भैंस चोरी कर भार रहे एक चोर को ग्रामीणों ने (Villagers Caught Buffalo Thief ) पकड़ लिया. उसके बाद उसे जमकर पीटा. पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना फारबिसगंज के गोपालपुर मझुआ के यादव टोली की है. यहां देर रात रतन यादव और शाहिल के घर से भैंस की चोरी कर चोर भागने के क्रम में पकड़ा गया. चोर को पकड़ते ही ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया और उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी. तब तक मवेशी मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने कब्जे में लेकर फारबिसगंज थाना ले कर चली गई.
ये भी पढ़ेंः अररिया में बिजली के खंभे से बांधकर युवक की पिटाई, वीडियो वायरल
''ये बहुत शातिर है. सिर्फ नौटंकी कर रहा है. हल्ला होने के बाद यह भैंस को छोड़कर नहर की ओर भाग गया. लोगों ने घेरकर इसे पकड़ा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई '' -ग्रामीण
भैंस को खोलते हुए चोर धरायाः भैंस मालकिन ने बताया कि रात के समय मेरे गुहाल से यह बदमाश एक भैंस को खोल कर निकाल लिया. दूसरे को खोलने की कोशिश की तो इसकी आवाज हमलोगों सुनाई दी. हमलोग उठ गए और देखा कि मेरे भैंस को कोई लेकर जा रहा था. तब हो-हल्ला करने के बाद गांव के और लोग जमा हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि हल्ला होने के बाद चोर भैंस को छोड़कर नहर में कूद गया. तब ग्रामीणों ने चोर को नहर से निकाला. उसके बाद उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. फिर पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मवेशी चोरी की घटना से लोग काफी भयभीत हैं.
''हमलोग सोए थे. तभी मेरे भैंस की रस्सी काट कर घर से बाहर निकाल लिया था. दूसरे भैंस को जब निकाल रहा था तब रस्सी काटने के दौरान आवाज हुआ तो हमलोग जग गए. बाहर आकर देखे तो एक आदमी मेरे भैंस ले जा रहा था. हल्ला करने पर और आदमी लोग आया. तब जाकर इसको पकड़ा ''- राजरतन देवी, भैंस मालकिन
ये भी पढ़ेंः अररिया में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की चोरी, शटर काटकर चोरों ने किया हाथ साफ