अररिया: बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा हुआ है. सड़क हादसेमें भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. घटना शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के NH57के दोगच्छी फोरलेन की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों भाई-बहन की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर कर हंगाम किया. घटना का जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: Araria Accident: कार ने तीन बच्ची को कुचला, एक की घटनास्थल पर मौत, दो सिलीगुड़ी रेफर
अररिया सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत:जानकारी के अनुसार, पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव के रहने वाले रूपेश कुमार यादव अपनी पत्नी रजनी देवी व 9 साल की बेटी राधा कुमारी, पांच साल का बेटा आदित्य कुमार के साथ गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने मायके गये थे. शुक्रवार को बाइक सवार पति-पत्नी रक्षाबंधन के बाद अररिया के गैयारी से वापस जलालगढ़ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों बच्चों की मौत हो गई.
परिजनों में मचा कोहराम: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रक्षाबंधन मनाकर बाइक से पूर्णिया के जलालगढ़ जा रहे थे. हादसे में माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक पर चार लोग सवार थे. घायल पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना की खबर के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.