बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: भाई-बहन की डूबने से मौत, पानी भरे गड्ढे में नहाने गए थे तीन बच्चे - Etv Bharat Bihar

बिहार के अररिया में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. तीन बच्चे पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

अररिया में डूबने से भाई-बहन की मौत
अररिया में डूबने से भाई-बहन की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 17, 2023, 6:45 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई. घटना जिले के सिकटी प्रखंड क्षेत्र के भिडभिडी पंचायत अंन्तर्गत लाटखरीद गांव के वार्ड नंबर 10 की है. खेलने के क्रम में नहाने गए तीन मासूम बच्चे गड्ढे में फिसल गए, जिसमें सगे भाई बहन की मौत हो गयी. एक बच्चा बाल बाल बच गया है.

यह भी पढ़ेंःAraria Crime News: महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह

तीन बच्चे गड्ढे में डूबेः ग्रामीण अनवारूल ने बताया कि इस हादसे में लाटखरीद वार्ड नंबर दस निवासी फिरोज की 5 वर्षीय पुत्री साफियाना और 7 वर्षीय पुत्र अहमद व मो. हूसैन का आठ वर्षीय पुत्र अफरोज खेलने के क्रम में गड्ढा में नहाने लगा. नहाने के क्रम में पानी में तीनों बच्चे डूबने लगे. जब आसपास के लोगों को इस बात का पता चला तो वह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, तबतक साफियाना और अहमद की मौत हो गयी थी.

एक को लोगों ने बचायाः घटना की सूचना आसपास के गांव में फैल गई. सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर अफसोस जाहिर कर रहे थे. मृतक बच्चों के माता पिता और परिवार वालों का रो रोकर बूरा हाल था. परिवार वालों ने बताया कि 'इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है, क्योंकि हमलोग शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं'. दो सगे भाई बहन की मौत से पूरा गांव सदमे में है.

"घटना के संबंध में हमलोगों को जानकारी मिली है, लेकिन परिवार वाले बच्चों का पोस्टमार्टम करना नहीं चाहते हैं. इसलिए वरीय अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है."-हरेश तिवारी, सिकटी थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details