अररियाः जोकीहाट और अररिया प्रखंडों को जोड़ने वाली पुल पर बीते 8 साल से काम बंद (Bridge Under Construction from Many Years Araria) है. तुर्केली चौक के पास डुमरा कुंड के अजगरा धार पर पुल नहीं बनने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. लंबे समय से पुल निर्माण नहीं होने पर न तो अधिकारियों ने न तो जनप्रतिनिधियों ने अबतक कोई ठोस कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें- अधूरा पुल बना चुनावी मुद्दा, वोटर्स बोले- सिर्फ चुनाव के वक्त वोट मांगने आते हैं जनप्रतिनिधि
2014 में हुआ था पुल का शिलान्यासः2014 में इस पुल का शिलान्यास बड़ी तामझाम से तात्कालीन सांसद तस्लीमउद्दीन और विधायक सरफराज आलम ने किया था. पुल के बन जाने से जोकीहाट के दक्षिण और पूर्वी इलाके के साथ पूर्णियां जिले के अमौर का सीधा संपर्क किशनगंज के जिला मुख्यालय से हो जाता है. इलाके के लाखों लोगों को इस पुल से बाढ़ के दिनों में काफी लाभ होता. प्रशासनिक उदासीनता की वजह से आज भी यह अधूरा पड़ा है.
2017 की बाढ़ में एप्रोच पथ को हुआ था नुकसानः2017 की बाढ़ में इस पुल के साइड एप्रोच को भी तहस नहस कर दिया है. पुल के नहीं बनने से तुर्केली, गैरकी, भैंसिया, प्रसदपुर डुमरिया, उदा, महलगांव सहित आसपास के कई पंचायतों के लोगों को 12-15 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ती है. शिलान्यास के साथ ही इस पूल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ था. इस कार्य से जुड़े संवेदक तमन्ना शमशाद ने किन कारणों से इस पूल को अधूरा छोड़ दिया है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.