अररिया:फारबिसगंज के पिपरा स्थित परमान नदी में मंगलवार की शाम एक नाव डूब गई. नाव के डूबने से करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. लोग मोहर्रम का मेला देख नदी पार कर अपने गांव लौट रहे थे. घाट पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण और नाविकों की मदद से सभी को बचा लिया गया. नाव पर सवार लोगों में एक बच्चा भी शामिल था.
क्षमता से ज्यादा सवारी के कारण हुई घटना
20 से 25 लोगों की क्षमता वाली नाव पर करीब 45 से 50 लोग सवार थे. साथ ही, नाव पर साईकिल और मोटरसाइकिल भी रख कर पार कराया जा रहा था. जैसे ही नाव बीच नदी में आई, उसका संतुलन बिगड़ गया. नाव को डूबते देख वहां घाट पर मौजूद करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने छलांग लगाकर सभी को बचा लिया. नाव पर सवार एक मासूम को सबसे पहले सही सलामत निकाला गया.
पिपरा स्थित परमान नदी में एक बड़ा हादसा टला घटना के बाद लोगों में दहशत
घटना के बाद घाट का माहौल काफी अफरा तफरी भरा हो गया. ऐसे में नाव से नदी पार करने वाले लोगों में दहशत कायम है. एक ग्रामीण का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग मेला देखकर नदी पार कर लौट रहे थे. घटना के बाद अब कोई भी नदी नाव से पार नहीं करना चाहता है. ऐसे में हजारों लोग नदी के उस पार फंसे हुए हैं.
घटना के बाद घाट पर मची अफरा तफरी नाविक ने कहा डरने की जरूरत नहीं
हालांकि नाव के नाविक का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से घटना घटी है. फिर भी लोगों को नाव से नदी पार कराया जाएगा. अबकी बार उन्हें परेशानी नहीं होगी. नाविक ने लोगों से किसी भी तरह की चिंता नहीं करने की बात कही है. उसने कहा कि जितने भी लोग नदी के उस पार हैं, उन सभी को नाव से सुरक्षित लाया जाएगा.