अररियाः बिहार में अभी खेत में गेहूं का फसल लगा है. ऐसे में किसानों के लिए सिंचाई के साथ-साथ खाद बहुत जरूरी है. किसान खाद के लिए सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लगे होते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पाता है. एक ओर किसान परेशान हैं तो दूसरी ओर खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizers in Araria) की जा रही है. ताजा मामला अररिया का है. जहां खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. फारबिसगंज पुलिस ने खाद से लदे दो ट्रक को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है कि आखिर खाद किसके द्वारा मंगाया गया है.
यह भी पढ़ेंःपटना: प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर खाद की कालाबाजारी, किसानों ने काटा बवाल
यूरिया खाद से लदे दो ट्रक जब्तः फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर के अंसारी चौक पर यह कार्रवाई की. छापेमारी में यूरिया खाद से लदे ट्रक को जब्त लिया गया है. साथ ही इसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दी है. विभाग द्वारा जब्त ट्रक की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार खाद लोड दोनों ट्रक पश्चिम बंगाल से आ रहा था. जिसमें से एक ट्रक को बस स्टैंड स्थित गोदाम में खाली किया जा रहा था. वहीं दूसरा ट्रक रामपुर अंसारी के चौक के पास खड़ा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो दोनों ट्रक को जब्त किया गया.
450 बोरा खाद जब्तः दोनों ट्रक में करीब 450 बोरा खाद लोड था. छानबीन में यह भी मामला सामने आया है कि ट्रक से कई बोरा खाद अनलोड किया चुका है. ट्रक WB 73 D 8522 से 150 बोरा और ट्रक BR 11S 6174 से 350 बोरा यूरिया जब्त किया गया है. रात में गश्ती के दौरान दारोगा अमर कुमार ने यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई की सूचना पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी और बीएओ को दी है. जिसके बाद विभाग जांच में जुट गया. यह पता लगाया जा रहा है कि यह खाद किसके द्वारा सप्लाई की जा रही थी. वहीं भारी मात्रा में खाद बरामद होने से साफ है कि अभी भी लगातार खाद की कालाबाजारी की जा रही है.
"फारबिसगंज पुलिस की ओर से कार्रवाई कर खाद लोड दो ट्रक को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के बारे में जानकारी मिली है. इस खाद की कालाबाजारी की पीछे किसका हाथ है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-सुरेन्द्र कुमार अलबेला, एसडीओ, फारबिसगंज