अररिया:भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस (BJP Workers Celebrated 44rd Foundation Day) मना रही है. इस मौके पर देशभर में बीजेपीकार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है. बिहार के अररिया में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित माता स्थान में बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के मूल संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया.
ये भी पढ़ें- BJP Foundation Day: 6 से 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी BJP, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
बीजेपी का स्थापना दिवस कार्यक्रम: बता दें की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 76 तक लागू आपातकाल के बाद जनसंघ सहित भारत के प्रमुख राजनैतिक दलों का विलय करके एक नए दल जनता पार्टी का गठन किया गया था. जनता पार्टी ने 1977 से 1980 तक भारत सरकार का नेतृत्व किया. लेकिन आंतरिक मतभेदों के कारण जनता पार्टी टूट गयी और 6 अप्रैल 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ. तभी से आज के दिन को पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस के रुप में मनाती आ रही है.
पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का मौहोल: अररिया के माता स्थान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव भी पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक बरगद की पेड़ की तरह है. उसकी छांव में पार्टी ने एक विस्तार रूप धारण कर लिया है. आज पार्टी देश का नेतृत्व कर रही है. वहीं बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्यनाथ झा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किये गए हैं. हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस मना रही है. बीजेपी कार्यकर्ता बूथों तक जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य और योजनाओं को बताएंगे. स्थापना दिवस को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.