बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया रक्तदान शिविर - नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाया गया

जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस पूरे सप्ताह हर रोज अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

bjp workers celebrate 70th birthday of prime minister narendra modi
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का मनाया जन्मदिवस

By

Published : Sep 18, 2020, 8:14 AM IST

अररिया:जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिवस मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान और पेड़ लगा कर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाईयां दी.

युवाओं ने किया रक्तदान

मोदी का मनाया गया 70वां जन्मदिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. महिला महाविद्यालय के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष अलोक कुमार भगत, जुबेर आलम और राजेश सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया.

लगाए गए फलदार वृक्ष

लगाया गया फलदार वृक्ष
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. इस पूरे सप्ताह हर रोज अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 12 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया है. युवाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया है. सेवा सप्ताह के रूप में पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में पेड़ भी लगाया. इस परिसर में फलदार पेड़ के रूप में आम, बेल, आंवला और शनि का पेड़ लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details