अररियाः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार में योगी मॉडल (Yogi model in bihar) सरकार बनाने का दावा किया है. सम्राट चौधरी अररिया में महाजनसंपर्क अभियान को संबोधित कर रहे थे. अररिया के तेरापंथ जैन धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्रमाट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: किसकी नैया पार कराएंगे मांझी..जानिए महागठबंधन के लिए आखिर क्यों हैं जरूरी
जंगल राज टू का खात्मा होगाः सम्राट चौधरी ने यूपी का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में भी योगी मॉडल सरकार की जरूरत है. अगर ऐसी सरकार बन जाती है तो बिहार में जो जंगल राज टू स्थापित है उसका खात्मा होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में सारे गुंडे माफिया का सफाया किया जा रहा है. उसी तरह की जरूरत बिहार को भी है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो राम मंदिर बनाने का वादा किया था वो पूरा होने को है. 2024 के 14 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर की शुरुआत हो जाएगी.
"बिहार में योगी मॉडल सरकार की जरूरत है. 2025 में बिहार से JDU को उखाड़ फेंकना है. उससे पहले 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार बिहार के सेहत के लिए हानिकारक हैं, ऐसे नेता से बिहार नहीं संभलने वाला है."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
JDU को उखाड़ फेंकना हैःसम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2023 में JDU को उखाड़ फेंकना है. सम्राट ने दंगल फिल्म का गाना 'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है' का उदाहरण देते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सेहत के लिए हानिकारक हैं. ऐसे मुख्यमंत्री से बिहार का विकास संभव नहीं है. सम्राट ने कहा कि 2024 में बीजेपी को एक बार फिर से देश का नेतृत्व करने का अवसर दें. 2025 में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना हैं.
मां खड़गेश्वरी मंदिर पूजाः मां खड़गेश्वरी मंदिर में माथा टेक कर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. नेताओं ने आम का पेड़ लगाया. कार्यक्रम में सम्राट चौधरी सहित अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, जिला अध्यक्ष अदित्यनारायण झा, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, पूर्व विधायक देवयंति देवी के साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.