बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राफेल पर राहुल गांधी के खिलाफ फूटा BJP का गुस्सा, माफी की मांग को लेकर पुतला फूंका

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. तमाम जगहों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी ने प्रदर्शन किया. साथ ही माफी की मांग की है.

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 5:30 PM IST

अररिया/गोपालगंज: बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पार्टी का कहना है कि राफेल के मुद्दे पर जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया है, उससे कांग्रेस और राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं. लिहाजा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.


अररिया और गोपालगंज में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. तमाम लोगों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. पार्टी का आरोप है कि राहुल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की. ऐसे में अब जब कोर्ट का फैसला आ चुका है तो उन्हें देश से अपनी गलती के लिए मांफी मांगनी होगी.

अररिया में राहुल का पुतला फूंकते बीजेपी कार्यकर्ता


अररिया में प्रदीप सिंह की अगुवाई में फूटा आक्रोश
अररिया में स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान राहुल का पुतला भी फूंका गया.

बयान देते बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह


राहुल माफी मांगें-प्रदीप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे साफ हो गया है कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बेदाग. ऐसे में झूठी बातें करने वाले राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन


गोपालगंज में भी बीजेपी का गुस्सा
गोपालगंज में भी बीजेपी जिला इकाई ने राफेल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. नेताओं ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया.

बयान देते बीजेपी नेता राम प्रवेश सिंह


कांग्रेस और राहुल बेनकाब- राम प्रवेश
इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राम प्रवेश सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से फिर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री चोर नहीं, प्योर हैं. लिहाजा जबकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और देश से से माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details