अररिया: प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने के एलान के बाद जिले के बीजेपी नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में दर्जनों बीजेपी नेताओं के अलावा कई लोगों ने रक्तदान किया.
अररिया: सेवा सप्ताह के तहत BJP ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन - अररिया
जिले के महिला कॉलेज में सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें दर्जनों बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया.
महिला कॉलेज में हुआ शिविर का आयोजन
जिले के महिला कॉलेज में सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें दर्जनों बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके मार्गदर्शन पर चलने का आह्वान किया. इस दौरान जिले के दर्जनों युवाओं ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर एक-एक यूनिट रक्तदान किया. शिविर में बीजेपी नेताओं ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को एक साथ मिल कर चलना होगा. तभी विकास संभव होगा.
विधायक भी हुए शामिल
इस मौके पर बीजेपी से फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में कई युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसमें अररिया जिला पूरे राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा.