अररिया: बिहार के अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म (Girl Molestation In Araria) किये जाने का मामला सामने आने पर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे और स्पीडी ट्रायल करवाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाएंगे.
ये भी पढ़ें- अररिया में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर, गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी सहित आला अधिकारियों से वो बात करेंगे. इस तरह की घटना निंदनीय है और ऐसे लोगों का समाज में रहना काफी घातक है. आरोपी को जल्द गिरफ्तारी करवाई जाएगी और उसे स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाने का काम किया जाएगा.