बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का बयान अररिया: बिहार के अररिया में बीजेपी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा (BJP MP Pradeep Kumar Singh statement ) कि बिहार में भी बिहार में बहुत जल्द महाराष्ट्र वाला खेल होगा. नीतीश कुमार का जो रवैया रहा है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. पहले बीजेपी फिर लालू जी को ठगा. नीतीश कुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई है. नीतीश कुमार गलत लोगों के साथ गलत पार्टी में चले गए हैं. नीतीश कुमार के साथ उनके एमपी-एमएए भी नहीं रहेंगे. बिहार की जनता को कह देगा कि तेजस्वी को सीएम बना दो और अपनी पार्टी को समर्पित कर देगा तो ऐसा होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ेंःRJD Minister Controversial statement: 'जब चुनाव आता है तो आर्मी पर हमला होता है.. इस बार किसी देश पर होगा'
नीतीश कुमार का रवैया सही नहींःसूबे की सियासत हालात ठीक नहीं है. यहां कभी महाराष्ट्र जैसे हालात बन सकते हैं. इस पर अररिया सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू जी के जंगल राज के विरोध में जनता ने मुख्यमंत्री बनाया और आज वह उन्हीं के पार्टी के साथ मिल गए. अब वह बिहार की जनता को कह देंगे कि तेजस्वी को सीएम बना देंगे और अपनी पार्टी को समर्पित कर देंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है. नीतीश कुमार के पैर तले जमीन खिसक गई है.
बिहार में चल रहा सियासी घमासानः बिहार की सियासत में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं है. खासकर महागठबंधन में दो बड़ी पार्टियां आमने-सामने है. आरजेडी और जेडीयू के बीच तकरार है. बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर घमासान मचा हुआ है. जेडीयू और आरजेडी के बोल अलग-अलग हैं. सुधाकर सिंह पहले से ही नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखे हैं. उपेंद्र कुशवाहा लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार की पार्टी टूट जाएगी. उनके एमपी-एमएलए भी उनके साथ नहीं हैं.
"बिहार में बिहार में बहुत जल्द महाराष्ट्र वाला खेल होगा. नीतीश कुमार का जो रवैया रहा है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. पहले बीजेपी फिर लालू जी को ठगा. नीतीश कुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई है. नीतीश कुमार गलत लोगों के साथ गलत पार्टी में चले गए हैं. लालू जी के जंगल राज के विरोध में जनता ने मुख्यमंत्री बनाया और आज वह उन्हीं के पार्टी के साथ मिल गए. अब वह बिहार की जनता को कह देंगे कि तेजस्वी को सीएम बना देंगे और अपनी पार्टी को समर्पित कर देंगे तो ऐसा होने वाला नहीं है"-प्रदीप कुमार सिंह, सांसद, अररिया