अररियाः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की हर विंग पूरी मुस्तैदी से कार्य करने में जुट गई है. वहीं इसको लेकर आज जिले में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी. जिसमें बीजेपी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भानु राय उपस्थित थे.
अररिया : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी BJP - Bhanu Rai, District President of Extremely Backward Cell
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब गांव-गांव पहुंचकर चुनाव प्रचार नहीं करेगी, बल्कि वर्चुअल मीटिंग के जरिए अत्यंत पिछड़े जाति वर्गों तक महासम्मेलन कर वोट के प्रति जागरूक करेगी.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भानु राय ने बताया कि हमलोग अलग-अलग दिन निर्धारित कर हर जाति के लोगों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे ताकि उन्हें वोट के प्रति जागरूक किया जा सके.
वर्चुअल कार्यक्रम शामिल होंगे प्रदेश स्तर के नेता
इस वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव से बचना चाहते थे, उनके लिए यह करारा जवाब होगा. इन्हीं सब बातों को लेकर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार के विकास कार्यो की जानकारी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग तक पहुंचाएगी, ताकि हम लोग चुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए.