बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: दो बार हार के बावजूद BJP ने फिर दिया मौका, कितने खरे उतरेंगे प्रदीप सिंह

2018 के उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था. दो बार हारने के बाद भी पार्टी ने इन्हीं पर भरोसा जताया है.

कार्यकर्ताओं संग प्रदीप सिंह

By

Published : Mar 23, 2019, 5:27 PM IST

अररिया:एनडीए गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में प्रदीप के आवास पर उनके सैकड़ों समर्थक उन्हें बधाई देने पहुंचे. वहीं प्रदीप सिंह ने पार्टी और नरेंद्र मोदी को शुक्रिया बोला है.

10 वर्षों में जनता को सिर्फ ठगा गया
प्रदीप सिंह ने कहा कि 10 सालों में अररिया की जनता को सिर्फ ठगा गया है. यहां का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है. मोदी सरकार ने जिन योजनाओं को जनता के हित के लिए दिया. उसे यहां के सांसद जनता के बीच नहीं ला पाये. उन्होंने कहा कि अररिया की जनता होशियार हो चुकी है.

कार्यकर्ताओं संग प्रदीप सिंह

चंद्र शेखर बब्बन पर प्रदीप की राय
प्रदीप ने कहा अब ऐसे सांसद को जनता नहीं चुनेगी. जिसने अररिया के लिए कुछ नहीं किया. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर बब्बन की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई भेदभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि चंद्र शेखर बब्बन अभी थोड़े नाराज हैं लेकिन वह मान जाएंगे. सब कुछ ठीक हो जाएगा. क्योंकि पार्टी किसी एक को ही टिकट देती है.

रोचक खबरें:टिकट मिलते ही छेदी पासवान ने भरी हुंकार, कहा- टक्कर में नहीं हैं मीरा कुमार

दो बार यहां से हार चुके हैं प्रदीप
बता दें प्रदीप सिंह पर पार्टी ने इसके पहले दो बार भरोसा जताया है लेकिन वह खरे नहीं उतर पाए हैं. 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 2018 के उपचुनाव में भी उन्हें आरजेडी के सरफराज आलम ने हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details