बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया जिले की दो विधानसभा सीटों पर BJP-RJD ने दाखिल किया नामांकन

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, नामांकन के तीसरे चरण के पांचवें दिल अररिया जिले की 2 विधानसभा सीटों पर भाजपा और राजद के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है.

Araria
bjp और rjd के उम्मीदवारों ने अररिया जिले में नामांकन दाखिल किया

By

Published : Oct 18, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:50 AM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिये तीसरे दौर का नामांकन कार्य जारी है. अररिया जिले में तीसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन जोकीहाट विधानसभा और नरपतगंज विधानसभा से भाजपा और राजद के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है.

देखें रिपोर्ट.

जोकीहाट विधानसभा से रंजीत यादव में भरा पर्चा
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रंजीत यादव ने तीसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन अपना पर्चा दाखिल किया हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद रंजीत यादव बताया कि, पिछले 40 सालों से एक ही परिवार का जोकीहाट में राज चल रहा है. अब यहां की जनता बदलाव चाहती है. इस बार भाजपा को भारी मतों से विजय बनाएगी.

नरपतगंज विधानसभा से अनिल यादव ने भरा पर्चा
वहीं, नरपतगंज के निवर्तमान विधायक आरजेडी के अनिल यादव ने भी फारबिसगंज अनुमंडल में अपना पर्चा दाखिल किया है. अनिल यादव दो बार नरपतगंज से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने बताया कि जो उनके कार्यकाल में विकास की जो गाड़ी चली थी उसमें और गति देने का काम करूंगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details