अररिया:बिहार के अररिया में एनएच-327 ई पर पेड़ की टहनी गिरने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (Road Accident in Araria) हो गयी. जिससे आक्रोशित लोगों ने बंजारा बस्ती में आग लगा दिया और अररिया-रानीगंज मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत
जानकारी के अनुसार एनएच-327 ई पर रजोखर पेट्रोल पंप के पास बंजारा बस्ती के कुछ लोग सड़क के किनारे लगे पेड़ से लकड़ी काट रहे थे. इस दौरान बाइक से जा रहे संतोष कुमार भगत के सिर के ऊपर पेड़ की टहनी गिर गयी. जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई. संतोष कुमार भगत के मौत की सूचना लगने पर भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गये और आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. वहीं, आगजनी की घटना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.