बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सदर अस्पताल पहुंची महिला आयोग की सदस्य, लचर व्यवस्था पर CS को फटकारा - Chandramukhi Devi reached Araria Sadar Hospital

महिला डॉक्टरों की कमी पर चंद्रमुखी देवी ने कहा कि इसके लिए मैं ऊपर के अधिकारियों से बात करूंगी. शायद पिछड़ा जिला होने के कारण यहां कोई महिला डॉक्टर नहीं आना चाहती. अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने अररिया सीएस को फटकार लगाते हुये कहा कि इसमें जल्द सुधार होना चाहिए.

bihar-women-commission-member-visited-araria-sadar-hospital
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी

By

Published : Dec 20, 2019, 8:37 AM IST

अररिया: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने अररिया के सदर अस्पताल पहुंचकर महिला प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में लचर व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताते हुये सीएस को फटकार भी लगाई. साथ ही जल्द सुधार की बात कही.

बता दें कि चंद्रमुखी देवी दो दिवसीय दौरे पर अररिया पहुंचीं. यहां उन्होंने महिलाओं के लिए चलाए जा रहे केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही सदर अस्पताल पहुंचकर महिला प्रसव वार्ड का निरीक्षण भी किया. अस्पताल में उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. महिला वार्ड के शौचालय का भी निरीक्षण किया और गंदगी देखकर वहां की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में व्यवस्था सही नहीं होने के कारण नवजात बच्चों को कई बीमारियां हो सकती हैं. इसके लिये उन्होंने बताया कि यहां के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.

देखें रिपोर्ट.

डॉक्टरों की कमी पर जताई चिंता
महिला डॉक्टरों की कमी पर चंद्रमुखी देवी ने कहा कि इसके लिए मैं ऊपर के अधिकारियों से बात करूंगी. शायद पिछड़ा जिला होने के कारण यहां कोई महिला डॉक्टर नहीं आना चाहती. अस्पताल की व्यवस्था पर उन्होंने अररिया सीएस को फटकार लगाते हुये कहा कि इसमें जल्द सुधार होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details