बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा - बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

अररिया के एचई हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा और शिक्षकों की समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरा नहीं करती है, तो हम लोग पूरे बिहार में सभी माध्यमिक शिक्षक स्कूलों के सभी कार्यों का विरोध करेंगे.

araria
araria

By

Published : Jan 26, 2020, 5:37 PM IST

अररियाः जिले में रविवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया. शिक्षकों ने अररिया के एचई हाई स्कूल में बैठ कर सरकार का विरोध किया. वहीं, इस मौके पर पूर्णिया प्रमंडल के सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार तय वक्त पर हमारी मांगे नहीं मानती है, तो पूरे बिहार में स्कूलों में होने वाले परीक्षा का बहिष्कार करेंगे और मूल्यांकन में शामिल नहीं होंगे.

माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
अररिया के एचई हाई स्कूल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षा और शिक्षकों की समस्या को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगें पूरा नहीं करती है, तो हम लोग पूरे बिहार में सभी माध्यमिक शिक्षक स्कूलों के सभी कार्यों का विरोध करेंगे. जैसे परीक्षा बहिष्कार, मूल्यांकन, स्कूलों में पूर्ण रूप से तालाबंदी और इससे भी नहीं सुना, तो अगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से झारखंड में एनडीए गठबंधन का खंड-खंड हुआ है, वैसे ही यहां भी होना तय हो जाएगा.

माध्यमिक शिक्षक संघ ने खोला मोर्चा

शिक्षक करेंगे परीक्षा का बहिष्कार
इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष नूतन आनंद, प्रमंडलीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के साथ साथ जिले के सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे और अपने मांग को रख नारेबाजी कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details