बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में हार्ट अटैक से बिहार पुलिस के जवान की मौत, छुट्टी पर आए थे घर - Araria News

jawan dies due to heart attack: बिहार पुलिस के जवान छुट्टी लेकर घर आए थे. इसी दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

बिहार पुलिस के जवान की हार्ट अटैक से मौत
बिहार पुलिस के जवान की हार्ट अटैक से मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 26, 2023, 6:56 PM IST

अररिया: मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे 12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत बिहार पुलिस के जवान की अररिया में अचानक मौत हो गई. जवान मोतिहारी से छुट्टी पर घर आया था. बताया जाता है कि बिहार पुलिस के जवान सीपू कुमार मंडल की हार्ट अटैक से मौत हुई है.

बिहार पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत: मृतक सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी वार्ड संख्या 13 निवासी वीरेन मंडल का 40 वर्षीय पुत्र सीपू कुमार मंडल है. घटना के बाद मृतक जवान के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना के बाद सीपू कुमार मंडल के शव को सिमराहा ओपी थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.

मोतिहारी में जज के थे बॉडीगार्ड: जानकारी देते हुए मृत जवान सीपू कुमार मंडल के भाई जीक कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई मोतिहारी जिले में बिहार पुलिस के जवान थे. जो फिलहाल मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे 12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे. बीते 23 दिसंबर को वह घर छुट्टी लेकर खेती बाड़ी देखने के लिए आए हुए थे.

"सोमवार को मेरे भाई ने अपने चार बीघा मकई के खेत में खाद डाला और फिर घर पहुंचे थे. जिसके बाद रात को बगल में ही किसी के घर अंतिम संस्कार में भाग लेकर आए और देर रात्रि सो गए. जिसके बाद उनके सीने में अचानक से दर्द उठा. इसके बाद हम आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल अररिया लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."-जीक कुमार, सीपू कुमार मंडल के भाई

लोगों ने नम आंखों से दी आखिरी विदाई: वहीं उन्होंने बताया कि मृत जवान सीपू कुमार मंडल अपने पीछे दो पुत्री एक पुत्र व पत्नी को छोड़ गए हैं. वहीं सीपू कुमार मंडल की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बंधाया.

पढ़ें:बिहार : शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार और उनकी मां की एक साथ उठी अर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details