अररिया: मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे 12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत बिहार पुलिस के जवान की अररिया में अचानक मौत हो गई. जवान मोतिहारी से छुट्टी पर घर आया था. बताया जाता है कि बिहार पुलिस के जवान सीपू कुमार मंडल की हार्ट अटैक से मौत हुई है.
बिहार पुलिस जवान की हार्ट अटैक से मौत: मृतक सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के सिमराहा कॉलोनी वार्ड संख्या 13 निवासी वीरेन मंडल का 40 वर्षीय पुत्र सीपू कुमार मंडल है. घटना के बाद मृतक जवान के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना के बाद सीपू कुमार मंडल के शव को सिमराहा ओपी थाना पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है.
मोतिहारी में जज के थे बॉडीगार्ड: जानकारी देते हुए मृत जवान सीपू कुमार मंडल के भाई जीक कुमार ने बताया कि उनके बड़े भाई मोतिहारी जिले में बिहार पुलिस के जवान थे. जो फिलहाल मोतिहारी सिविल कोर्ट एडीजे 12 के बॉडीगार्ड के रूप में कार्यरत थे. बीते 23 दिसंबर को वह घर छुट्टी लेकर खेती बाड़ी देखने के लिए आए हुए थे.