बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: RJD के बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन सजग, ड्रोन से होगी शहर की निगरानी

डीएम बैधनाथ यादव ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. शांति समिति की बैठक में राजद के लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शहर में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है.

राजद के बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन सजग
राजद के बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन सजग

By

Published : Dec 21, 2019, 5:20 AM IST

अररिया:राजद के बिहार बंद को लेकर जिले के डीएम बैधनाथ यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक संपन्न हुई. इस दौरान डीएम ने समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से जिले में शांति बनाए रखने के लेकर चर्चा की. उन्होंने विरोध-प्रदर्शन कर रहें लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है.

बैठक में राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध- प्रदर्शन करना अधिकार है. लेकिन आम लोगों को परेशानी होने पर विरोध प्रदर्शन से लोगों को चिढ़ होने लगती है. उन्होंने कहा कि बंद से एम्बुलेंस, स्कूली बस और सरकारी सेवाएं मुक्त रहेगी. लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. शांतीपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
इस बाबत जिले के डीएम बैधनाथ यादव ने कहा कि विरोध-प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. शांति समिति की बैठक में राजद के लोगों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शहर में शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदर्शन के दौरान ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जाएगी. किसी भी हाल में उपद्रव मचाने वाले को नहीं बख्शा जाएगा.

दिशा निर्देश देते डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details