अररिया: बिहार में अररिया डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित महिला फुटबॉल चैंपियनशिप (Women Football Championship) के मुकाबले में बंगाल की टीम ने बिहार को 1-0 से पराजित कर दिया. नेताजी सुभाष स्टेडियम में यह मैच खेला गया. आठ साल के बाद जिले में महिला फुटबॉल मैच (Women Football Match) का आयोजन करवाया गया. मैच देखने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भी अच्छी खासी भीड़ थी.
यह भी पढ़ें- चंपारण में रग्बी फुटबॉल मैच खेलेंगे खिलाड़ी, टीम का हुआ गठन
खेल की शुरुआत के पहले सीडीएस विपिन रावत, शायर हारून रशीद गाफिल, संघ के संरक्षक हंसराज प्रसाद, एपीएस के डायरेक्टर तुफैल अहमद, मास्टर अफरोज आलम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. नेताजी सुभाष स्टेडियम में मैच को देखने हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.
अररिया में महिला फुटबॉल मैच बता दें कि मैच के पहले ही हाफ में बंगाल टीम की स्ट्राइकर मीना खातून ने गोल दाग कर बिहार की टीम को दबाव में डाल दिया था. मीना के गोल करते ही पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. हालांकि बिहार की टीम ने भी बंगाल की टीम पर काफी दबाव बनाया. कई बार गोल करने की कोशिश भी की. लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. बंगाल और बिहार का ये फुटबॉल मैच काफी रोमांचक भरा रहा.
विजेता बंगाल टीम की कप्तान गीता दास को अतिथियों के हाथों ट्राफी प्रदान की गई. वहीं उपविजेता रही बिहार टीम की कप्तान नेहा कुमारी ने अतिथियों के हाथों रनर की ट्राफी ली. खेल देखने भारी संख्या में आई युवतियों ने बताया कि इस तरह के खेल देखने से हमलोगों के अंदर भी जोश भर गया है. अपने अभिभावकों से अनुरोध करेंगे कि हमें भी खेलने का मौका दें. खेलने से शरीर स्वास्थ्य होगा, आगे नौकरी में भी अवसर मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- भोजपुर: महिला पुलिस बनाम पब्लिक के बीच कबड्डी और फुटबॉल मैच का आयोजन