अररिया: अररिया: सरकार से मोटी तनख्वाह लेने वाले अधिकारी आजकल अपने आप को सबसे उपर मानने लगे हैं, न तो इनको आम जन से कोई लेना देना है और न ही मीडिया के सवालों से, ऐसा ही एक माजरा रानीगंज प्रखंड का है. यहां बीडीओ राजा राम पंडित को सार्वजनिक शौचालय में लगे ताले का सवाल सुई की तरह चुभा. जिसके बाद बीडीओ साहब ने ईटीवी भारत के रिपोर्टर को जेल भेजवाने की धमकी दे दी.
सार्वजनिक शौचालय पर लगा ताला, सवाल पूछने पर भड़के बीडीओ, कहा- भिजवा देंगे जेल - शौचालय नहीं होने से लोग परेशान
रानीगंज प्रखंड के बीडीओ से शौचालय की समस्या को लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने सवाल पूछा तो उन्होंने जेल भेजने की धमकी दे दी. साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मी से फोन भी छीन लिया.
वजह ये थी कि रानीगंज प्रखंड के हसनपुर पंचायत के सार्वजनिक शौचालय में ताला लगा रहता है. आमजन इससे परेशान होते रहे, लेकिन अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे रहे. लिहाजा हमने ये मुद्दा उठाया और बीडीओ से इस बारे में पूछा तो वो भड़क गए और रिपोर्टर का कैमरा मोबाइल छीनकर कार्यालय में जबरद्स्ती बिठा लिया.
डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा
बता दें कि प्रखंड विकास अधिकारी राजा राम पंडित मीडिया के कैमरा को देखकर भड़क गए. इसके बाद उन्होंने कहा कि खबर चालाए तो जेल भेज दूंगा. साथ ही उन्होंने संवाददाता के साथ अभद्र भाषा और व्यवहार किया. जब इस मसले पर प्रभारी डीएम अनिल कुमार ठाकुर से बात की गई. तो उन्होंने ने दोनों मसले पर जांच कर दोषी पर करवाई करने का भरोसा तो दिया, लेकिन अब तक लिखित जांच करने का प्रपत्र नहीं भेजा है, जिससे अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठना वाजिब है.