बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक हड़ताल: दो दिन और बंक रहेंगे बंद, लोगों को हो रही परेशानी - बैंक हड़ताल से लोगों को परेशानी

शनिवार से लगातार बैंकों की बंदी होने से आम लोगों के साथ व्यपारी वर्ग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोमवार और मंगलवार को भी बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेगा. बैंक कर्मी सरकार की नीति के खिलाफ हड़ताल पर हैं.

bank strike
bank strike

By

Published : Mar 14, 2021, 10:06 PM IST

अररिया:शनिवार से लगातार बैंकों की बंदी होने से आम लोगों के साथ व्यपारी वर्ग को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सोमवार और मंगलवार को भी बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेगा. बैंक कर्मी सरकार की नीति के खिलाफ हड़ताल पर हैं. इनका मानना है कि केंद्र सरकार चिन्हित बैंकों का निजीकरण करना चाहती है. इसी के विरोध में सभी सरकारी बैंक कर्मियों ने दो दिनों के हड़ताल का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें:-नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

इस बंदी के कारण वैसे एटीएम काउंटर जिनका संचालन बैंक करती है लगभग खाली पड़े हैं. लोग रुपये की निकासी के लिए एटीएम काउंटर के चक्कर काट रहे हैं. जोकीहाट से रुपया निकालने अररिया आए मुसब्बिर आलम ने बताया कि उनके घर में रुपये की बहुत जरूरत है. इसलिए जोकीहाट के चक्कर काटकर अररिया आए थे, लेकिन यहां भी सभी एटीएम खाली पड़े हैं. इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें की जिला मुख्यालय में लगभग दो दर्जन से अधिक विभिन बैंकों के एटीएम काउंटर हैं, जो लगभग सभी खाली पड़े हैं. जानकारी के अनुसार लोगों को ये मुसीबत मंगलवार तक उठानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें:-रालोसपा के जदयू में विलय से एनडीए का हाथ हुआ मजबूत- तारकिशोर प्रसाद

हड़ताल से आम लोगों को होगी परेशानी
केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक प्रभात किरण ने बताया कि सरकार ने जो सख्ती भरा कदम उठाया है, वो सही नहीं है. इसी का विरोध सभी बैंक कर्मी कर रहे हैं. उन्होंने बताया की शुक्रवार को हमारे शाखा से संचालित एटीएम में रुपये डाले गए थे, जो रविवार को खाली हो गए. अब इसमें बुधवार को ही रुपया डाला जाएगा. इसी तरह से सभी बैंकों के एटीएम का हाल होगा. इस हड़ताल को उन्होंने जहां जायज बताया. वहीं बताया कि आम लोगों को भी भारी परेशानी होगी. खासकर व्यपारी वर्ग को सबसे ज्यादा समस्या होगी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस बंदी के बाद सप्ताहिक छुट्टी और होली कि छुट्टी भी इसी माह में होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details