बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः बैंककर्मियों ने सड़क पर उतरकर बैंकों के निजीकरण का किया विरोध - Two day bank strike in araria

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बैंककर्मियों ने सड़क पर उतरकर बैंकों के निजीकरण का विरोध किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

अररिया
अररिया

By

Published : Mar 15, 2021, 12:28 PM IST

अररियाः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय देशव्यापी बंद बुलाया गया है. इसी कड़ी में अररिया में सभी बैंकों के सैकड़ों कर्मियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की कई.

प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने कहा कि आर्थिक सुधार के बहाने केंद्र सरकार बैंक कर्मियों और जनता के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है. बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. वर्तमान में देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, जीडीपी और बेरोजगारी है. सरकार इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए संस्थानों का निजीकरण कर रही है.

ये भी पढ़ेंःVIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस

बता दें कि बैंककर्मियों के हड़ताल के कारण जिले में करोड़ों के व्यापार के नुकसान की संभावना है. साथ ही एटीएम खाली होने के कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details